श्री 1008 चंद्रप्रभु की चरण छतरी पर, जोरों शोरों के साथ चढ़ाया लाडू…
आज भारतीय जैन मंच (हिंद ग्रुप) चंद्र नगर फिरोजाबाद द्वारा श्री 1008 चंद्रप्रभु भगवान जी के निर्वाण दिवस पर प्रथम बार चमत्कारिक स्थल चंदवार यमुना तट पर भगवान श्री 1008 चंद्रप्रभु की चरण छतरी पर लाडू जोरों शोरों के साथ चढ़ाया गया l

जिसमें भारतीय जैन मंच हिंद ग्रुप के संस्थापक प्रद्युमन जैन ने बताया कि आज से करीब 20 वर्ष पूर्व परम पूज्य 108 आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के कर कमलों द्वारा इस चरण छतरी का निर्माण यमुना तट पर कराया गया था l भगवान जी के यहां चरण पड़ते ही इस क्षेत्र का विकास जोरो जोरो से होना शुरू हो गया आज के समय में चंदवार फिरोजाबाद के पर्यटन स्थलों में शामिल है l

जैन मंच युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री अनिकेत जैन ने बताया कि जैन मंच द्वारा चमत्कारिक चंदवार चरण छतरी पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया भविष्य में हर वर्ष इसी प्रकार निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा l छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से यहां पर चहल पहल का माहौल बनाया जाएगा


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh