फिरोजाबाद/20 मार्च/सू0वि0 सभी कोरोना फ्रंटलाइन वाॅरियर्स का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए, वैक्सीन की निर्धारित दोनो खुराकें नियमित समयन्तराल पर दी जाए, किसी भी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के लिए वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, एक भी व्यक्ति के छुटने से चक्र टूट रहा है, जिस कारण कोरोना के मामलों मे बढोत्तरी हो रही है, अतः सभी विभागाध्यक्ष अपने सभी कार्मिकों एवं अधीनस्थों का टीकाकरण प्राथमिकता पर कराऐं।
उक्त निर्देश राज्यसभा सासंद डा0 अनिल जैन ने कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में हो रही बैठक के दौरान दिए। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की कड़ी मेहनत एवं दूरदर्शिता से कोरोना काल का संकट काटा गया है। वैक्सिनेशन न कराए जाने के कारण कोरोना फिर सर उठा रहा है। सभी लोगों का यह दायित्व है कि वैक्सिनेशन कराकर स्वंय पूर्णतः सुरक्षित हो तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। बैठक के दौरान उन्होनेे सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने विभागों की एक-एक फ्लैगशिप स्कीम पर कार्य करें। इस योजना के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई आदि क्षेत्रों में ऐसी योजना तैयार हो, जो कि अविस्म्रणीय हो तथा जिसके दूरगामी परिणाम निकल कर आए।
उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके सासंद आदर्श गांव को सभी सुविधाओं से संतृप्त कर एक माॅडल गांव बनाने हेतु विकास कार्याेें से जुडे़ हुए अधिकारियों के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण करा लें। सभी लोगों के मनोयोग एवं व्यक्तिगत प्रयासों से यह सम्भव है कि एक माॅडल गांव ऐसा तैयार हो जिसकी देश में मिसाल दी जा सके। उन्होने बेसिक शिक्षाधिकारी को गांव के विद्यालय को माॅडल विद्यालय बनाए जाने हेतु प्रस्ताव करने के निर्देश दिए तथा गांव में सुंदर पार्क, खेल के मैदान, गलियां, सौर ऊर्जा लाइट, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने राज्यसभा सासंद को आश्वस्त किया कि उनके दिए गए दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा। बैठक के दौरान विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार तथा विकास योजनाआंें से सम्बन्धित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh