मरीज पंजीकरण कक्ष तथा दवा वितरण काउन्टर का फीता काटकर किया शुभारम्भ…

फिरोजाबाद/20 मार्च/सू0वि0 सासंद राज्य सभा डा0 अनिज जैन द्वारा आज जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित मरीज पंजीकरण कक्ष तथा दवा वितरण काउन्टर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराए जाने हेतु मरीजों को धूप में तथा खुले मे खड़ा रहना पडता था, जिस कारण गर्मी व बरसात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था तथा दवा वितरण काउन्टर पर भी काफी भीड़ रहती थी। अब नया परिसर बन जाने से मरीजों को इन परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। तत्पश्चात् उन्होने जिला चिकित्सालय के कोविड वैक्सिनेशन केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर रजिस्ट्रेशन कक्ष आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि भारत सरकार कोविड-19 महामारी के विरूद्ध एक बड़ी लड़ाई लड़ रही है। हमारा दायित्व है कि हम लापरपवाही न बरतें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजर आदि का प्रयोग करें तथा अनावश्यक घर से बाहर न जाए। उन्होने जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ को वैक्सिनेशन कार्य पर सतत निगाह रखने के निर्देश दिए तथा मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्राओं से भी वैक्सिनेशन कराए जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा उनके अनुभवों को सांझा किया।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट एवं मेडिकल काॅलेज प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा से भी जन सामान्य को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थय सेवाओं की जानकारी ली तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh