फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्देश शर्मा ने केन्द्र सरकार से देश के सभी शहरो एवं गांवो की मस्जिदो पर तेज आवाज में बजने वाले लाउड स्पीकरों को हटवाएं जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि मंस्जिदों से तेज आवाज में बजने वाले लाउंड स्पीकरों के कारण ध्वनी प्रदूषण हो रहा है। जिससे स्कूलो एवं काॅलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशनी का सामना करना पड रहा है। साथ ही बीमार व्यक्तियों को तेज ध्वनि से बजने वाली लाउंड स्पीकरों की आवाज से परेशानी होती है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ ने केंद्र सरकार से मस्जिदों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउंड स्पीकरों को उतरवाने के लिए राज्यों को शासना देश जारी किये जाने की मांग की है। जिससे ध्वनि प्रदूषण को रोका जा सके।
About Author
Post Views: 655