फिरोजाबाद। थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस नेमुखविर की सूचनां छापेमार कार्यवाही करते हुये अवैध शराब बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कच्ची शराब व उसे बनाने के उपकरण बरामद किये है।
थानाध्यक्ष बसई मौहम्मदपुर महेश सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्हें मुखविर ने सूचना दी कि गांव कबीरपुरा में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर हीटर पर भट्टी चढाकर कच्ची शराब उतार रहा है। इस सूचना पर उन्होंने तत्काल पुलिस टीम के साथ ग्राम कबीरपुरा में बताये गये स्थान पर छापेमार कार्यवाही करते हुये अपने घर के बरामदे में हीटर पर भट्टी चढ़ाकर शराब उतारते हुये महेश निषाद पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब, 5 लीटर एक कट्टी में उतरती हुई शराब, 100 लीटर लहन, 5 किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण हीटर, कनस्तर आदि बरामद किये है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त महेश ने बताया कि रात में लाइट आने पर हीटर से भट्टी लगाकर शराब उतारकर तथा उसकी तीव्रता बढाने के लिए यूरिया मिलाकर अपमिश्रित कर शराब बनाते है और उससे दो गुना शराब तैयार कर ग्राहको को 160 रूपये की एक बोतल के हिसाब से बेचते है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh