फिरोजाबाद/19 मार्च/ आज गांधी पार्क के ऐतिहासिक मैदान पर प्रदेश सरकार के 04 साल पूर्ण होने पर जनपद के विकास पर आधारित एक विकास पुस्तिका का विमोचन एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन उपाध्यक्ष राज्य पिछडा आयोग जसवंत सैनी के मुख्य आथित्व एवं सम्मानीय जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राजधनी लखनऊ में प्रेस वार्ता कर सभी प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए विगत 04 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए किया जिसका सजीव प्रसारण सभी जनपदों के आयोजन स्थलों पर एलईडी वैन के माध्यम से किया गया।
तत्पश्चात् जनपद में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जसवन्त सैनी जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 04 साल पूर्व जो भय एवं असुरक्षा का माहौल जनता के बीच व्याप्त था उसे समाप्त कर अमन चैन का वातावरण तैयार किया है, जिस संकल्प पत्र को लेकर मुख्यमंत्री जी जनता के बीच गए थे। सरकार बनने के बाद तुरंत ही उस पर अमल कर किसानों, मजदूरों, नौजवनों, महिलाओं, बालिकाआंे, छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए अनेकांें लाभकारी योजनाऐं लागू की है। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में ‘‘रिफार्म, परफाॅर्म तथा ट्रासफार्म‘‘ योजनाओं के आधार पर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क, आवास, शौचालय, पेेंशन, छात्रवृत्ति, रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का कार्य किया है। प्रदेश को विकास के पथ पर लाकर लाखों बेघरों को आवास, आयुष्मान भारत योजना के तहत 55 लाख से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज, किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को आर्थिक मदद, सौभाग्य एवं उज्जवला योजना में विद्युत कनेक्शन एवं गैस, कोरोना काल के दौरान प्रवासियों को उनके घर तक पहुचाने तथा गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य सरकार द्वारा किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया है तथा अराजक तत्वों, भू-माफियाओं, मनचलांे के विरूद्ध अभियान चलाकर भयमुक्त वातावरण कायम किया है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर मनीष असीजा द्वारा मुख्य अतिथि एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा दयाशंकर जी को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भंेट कर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि कोविड काल के दौरान ही मुख्यमंत्री जी ने आम जनता की चिंता करते हुए उनको मुफ्त खाद्यान्न, प्रवासियों को भोजन तथा मनरेगा के माध्यम से घर में ही रोजगार उपलब्ध कराया है। समाज के हर वर्ग के साथ सरकार खड़ी हुई है।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार के 04 वर्ष के कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाऐं। जिला प्रशासन पूर्ण पारदर्शी तरीके से कार्य कर पात्र व्यक्तियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए प्रतिबद्ध हैै। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने कहा कि कार्यक्रम में आगंतुको के लिए विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए स्टाॅल लगाए हुए है, जिनके माध्यम से वह लाभान्वित हो सकते है। कार्यक्रम के दौरान मिशन कायाकल्प में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड, कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिकाओं को अनुदान एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम को सासंद प्रतिनिधि डा0 ललित मोहन, महापौर नूतन राठौर, विधायक टूण्डला प्रेमपाल सिंह धनगर ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान राज्य महिला आयोग सदस्या सुमन चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी, महागनगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर आयुक्त विजय कुमार, उपजिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ट, जिला विकास अधिकारी राजेश कुरील, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ए0के0दीक्षित, समाज कल्याण अधिकारी डा0 प्रज्ञा शंकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अरविन्द पाठक, गणमान्य नागरिक, पार्षदगण आदि उपस्थित रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh