अबैध संबंधों के चलते प्रेमी ने की थी, जवान की हत्या…
15 दिन पूर्व पी एस सी जवान की हत्या के मामले में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, अबैध संबंधों के चलते प्रेमी ने की थी जवान की हत्या ।
एंकर :फिरोजाबाद:थाना फरिहा के गांव नवलपुर मैं पीएसी जवान की जलाकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंधों को लेकर की गई थी पीएसी जवान की हत्या। प्रेमिका से पीएसी जवान की नजदीकी देख प्रेमी ने दिया आग लगाकर हत्या करने की घटना को अंजाम आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा,6 फरबरी की रात प्रेमी द्वारा तेल डाल कर की थी जवान की हत्या ,प्रेमिका के नजदीक पाकर आरोपी युबक खो बैठा था आपा, फिलहाल आरोपी हुआ गिरफ्तार ।
About Author
Post Views: 1,188