शिकोहाबाद। नगर के एटा तिराहा पर किन्नरों (मंगलामुखी) के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान उनमें जमकर लात, घूंसों के अलावा लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलो को चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
पूनम मंगलमुखी निवासी अवास विकास काॅलोनी ने बताया कि मैनपुरी में मंगलमुखी समाज के लोगो का बडा कार्यक्रम था, जिसमें हर जिले के मंगलमुखी शामिल हुए थे। उसी कार्यक्रम में नगर के कई मंगलमुखी शामिल होने गये थे। कार्यक्रम में नगर के कटरा मीरा निवासी सिम्मी मगंलमुखी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। लेकिन वहां के लोगो ने मामले को शांत करा दिया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हम सभी मंगलमुखी मैनपुरी से शिकोहाबाद लौट रहे थे। तभी एटा तिराह पर सिम्मी ने पूनम को रोक लिया और कहा सुनी के बाद दोनो में जमकर मारपीट शुरू हो गई। दोनो पक्ष के लोगो में लाठी डंडे चलने लगें। मारपीट के दौरान चैराहा पर अफरा तफरी मच गई। मारपीट में दोनो तरफ से पांच लोग घायल हो गये। जिसमें पहले पक्ष से पूनम, और दूसरे पक्ष से सिम्मी, सपना, रीना, अकीरा घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मलिक ने बताया कि मंगमुखी के दो गुटों में मैनपुरी कार्यक्रम में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन रास्तें में दोनो मे फिर से कहा सुनी हो गई और दोनो में मारपीट हो गई। जिसमें पांच मंगलमुखी घायल हुए हैं। जिनका डाक्टरी परीक्षण कराया गया है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh