साईं बाबा मित्र मंडल द्वारा निकाली गई, धूमधाम के साथ साईं पालकी…

फ़िरोज़ाबाद में साईं बाबा मित्र मंडल द्वारा निकाली गई धूमधाम के साथ साईं पालकी साईं बाबा मित्र मंडल फ़िरोज़ाबाद 11वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ आज जी आर प्लाजा पेट्रोल पंप के बराबर स्टेशन रोड पर मनाया गया।

फ़िरोज़ाबाद में जिस में साईं बाबा की पालकी 10:00 बजे प्रातः राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर घंटाघर सदर बाजार, छिंगा मल, गांधी पार्क, होती हुई थी जी आर प्लाजा स्टेशन रोड पर संपन्न हुई पालकी का शुभारंभ डॉ मयंक भटनागर द्वारा नारियल फोड़कर किया गया एवं सदर विधायक मनीष असीजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर पालकी व रथ को आगे बढ़ाया गया साईं बाबा की पालकी में साईं भक्तों ने सम्मिलित होकर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया साईं भक्त बैंड की धुन पर साईं बाबा का जयकारा लगाते हुए अपने साथ पालकी को लेकर चलते रहे साईं बाबा की पालकी का मुख्य आकर्षक केंद्र मथुरा के कलाकारों द्वारा फूलों से सुसज्जित बनाई गई पालकी व रथ रहा साईं बाबा की पालकी के साथ जयकारे लगाते हुए सभी भक्त जी आर प्लाजा पहुंचे वहां पूजा हवन किया गया और मौजूद लोगो को प्रसाद का भी वितरण किया गया


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh