फिरोजाबाद। बटेश्वर मंदिर स्थित यमुना में गांव नगला वैध के युवक अमित डूब गया। जिसकी तलाश कराने के लिए सपा एमएलसी डा.दिलीव यादव ने गौताखोरों के साथ खुद स्टीमर में सवार होकर तलाश में जुट गए। उन्होंने युवक के डूबने की जानकारी आला अधिकारियों को भी दी। इस दौरान अरविंद यादव, जगमोहन यादव, हरिओम यादव, अशफाक खान के अलावा गांव के प्रधान ने युवक को काफी पता लगाने का प्रयास किया।
About Author
Post Views: 265