फिरोजाबाद। दिल्ली सरकार को कमजोर करने के लिये केद्र सरकार के द्वारा संसद में लाये जा रहे बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को सौपा है।
आप के जिला महासचिव ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा है कि केन्द्र सरकार संसद में दिल्ली सरकार को कमजोर करने के लिये एक बिल लेकर आ रही है। जिसके सदन में पास होने के बाद एलपी के पास सभी शक्तियां होगी जिससे दिल्ली सरकार के सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी मेहरबानी पर होगा। भाजपा सरकार को दिल्ली विधानसभा में मिली करारी हार एवं एमसीडी उपचुनावों में मिली हार से आम आदमी पार्टी की जनाधार बढा है। उससे केन्द्र सरकार परेशान है। इसलिये भारतीय जनता पार्टी एक बार पुनः दिल्ली मे षड़यंत्र कर चोर दरवाजे से संविधान पीठ के फैसले को पलटते हुए दिल्ली की जनता की चुनी सरकार को कमजोर करने एवं दिल्ली के विकास कार्यो को ठप करने का षडयंत्र कर रही है। संसद के अंदर जो संशोधन बिल प्रस्तुत किया गया है।


About Author

Join us Our Social Media