पुलिस चैकी की पट्टिका का अनावरण करते डीएम-एसएसपी
यू.पी.एस.आई.डी.सी. पुलिस चैकी का डीएम-एसएसपी ने किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। बुधवार को जलेसर रोड स्थित यू.पी.एस.आई.डी.सी पुलिस चैकी का जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं एसएसपी अजय कुमार पांडे ने पट्टिका अनावरण कर शुभारम्भ किया। इस दौरान शहर के उद्योगपति एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने यू.पी.एस.आई.डी.सी पुलिस चैकी के शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि यहां पर चैकी की स्थापना के साथ ही आसपास होने वाले अपराध पर रोक लगेगी। वहीं मॉर्निंग बॉक को आने वाले लोगों को सुरक्षा मुहिया होगी। चैकी न होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में आए दिन घटनाएं होती थी। महिला महाविद्यालय होने के साथ ही मेडिकल कालेज, पॉलिटैक्निक कालेज के साथ छात्र-छात्राओं को यहां से गुजरना होता है। जिससे उन्हें पूरी तरह की सुरक्षा मिलेगी। वहीं एसएसपी अजय कुमार पांडे ने कहा कि चैकी स्थापना होने से यहाॅ के उद्योगपतियों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही आप लोगों के सहयोग से जो भी कमी चैकी में होगी उसे आपके सहयोग से पूरा किया जा सकता है। साथ ही सीमा विवाद के लेकर कहा कि यह थाना रामगढ़ की चैकी है। बाकी जिस क्षेत्र में जो क्राइम होगा वह थाना क्षेत्र कवर करेगा। लेकिन प्रयास होगा कि सीमा विवाद की स्थितियां यहां न उत्पन्न हो ज्यादातर इसी चैकी के द्वारा निस्तारण करा दिया जाये। कार्यक्रम इं. राजकुमार कौशिक अध्यक्ष दी एसोसिएश आॅफ इण्डस्ट्रीज आॅनर्स फिरोजाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व दाऊदयाल स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृति प्रस्तुती दी गई। इस दौरान एसपी सिटी मुकेश चन्द्र मिश्रा, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह सहित कई थानों के थाना प्रभारी के अलावा शहर के उद्योगपति एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media