फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 40 के मौहल्ला जोशियान में लगभग 37 लाख रूपए की धनराशि से होने वाले सड़क निर्माण कार्यो का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।
बुधवार को महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग वार्ड नं. 40 मौहल्ला जोशियान में राजाराम की मूर्ति से पुलिया तक एवं राजाराम की मूर्ति से तिकोनिया तक नाली मरम्मत एवं साइड पटरी पर इंटरलाॅकिंग व हाॅटमिक्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया। उक्त निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि लगभग 37 लाख से कराया जाएगा। इसके बाद महापौर ने डाकखाना चैराहा से दुली चैराहा होते हुए चैकी गेट चैराहा तक नगर निगम द्वारा कराए जा रहे क्षतिग्रस्त सड़क व हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार कार्य का निरीक्षण किया। महापौर ने निर्माण कार्यों से सम्बन्धित ठेकेदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करंे। निर्माण कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य के शुभारम्भ एवं निरीक्षण के समय योगेश शंखवार (उपसभापति), क्षेत्रीय पार्षद देशदीपक यादव एवं इलियास खान, पार्षदगण हरिओम वर्मा, संजय मिश्रा, प्रमोद राजौरिया, मोहित अग्रवाल, गेंदालाल राठौर, सतेन्द्र कुमार, अजय गुप्ता, नरेश कुमार (तोताराम), विजय शर्मा, हरिओम गुप्ता, संजय राठौर, हरी सिंह, विद्याराम शंखवार, हेत सिंह शंखवार, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव, इलियास खान, छोटे सिंह यादव एवं शारिक सलीम, अतुल पाण्डेय (प्रभारी अधिशासी अभियंता), राकेश कुमार (सहायक अभियंता) आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh