मदनपुर में मनाया गया ज्ञानोत्सव कार्यक्रम
आज मदनपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक के आदेशानुसार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश में बी आर सी मदनपुर में प्रेरणा प्रेरणा कैंपेन के अंतर्गत प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ललित मोहन जादौन (सासद प्रतिनिधि) एवं विशिष्ट अतिथि सोनी शिवहरे (अध्यक्ष न पा सिरसागंज) शमिल हुए
ए.आर.पी. कहा कि कोविड-19 के कारण शिक्षा के मुख्य धारा से कैसे जुड़े जिसके लिए सभी विद्यालय के एस. एम. सी. अध्यक्षों एवं अध्यापकों को निर्देशित किया गया है। वही मुख्य अतिथि ने वर्तमान में अध्यापकों को विभिन्न प्रकार के शिक्षक प्रशिक्षण और एप्लीकेशन की विस्तृत जानकारी दी गई है। जिसका उपयोग कक्षा कक्ष में किया जाएगा ।
विशिष्ट अतिथि सोनी शिवहरे जी ने अपने संबोधन में कहा गुरु का स्थान सबसे पहले है। और गुरु के बिना कुछ भी संभव नहीं है। वर्तमान में पाठ्यक्रम एनसीईआरटी लागू करने का निर्णय लिया गया है। एवं प्रेरक बच्चों को मैं हूँ प्रेरक बालक नाम से घोषित कर प्रमाण पत्र के द्वारा उनको सम्मानित किया गया।
ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित एस एम सी अध्यक्ष एवं अभिभावकों से विद्यालय के प्रति उनके दृष्टिकोण को जाना गया समस्त ए.आर.पी.ने अपने संबोधन में कहा आज के परिवेश में स्मार्ट क्लास संचालन प्रारंभ हो चुका है समुदाय के सहयोग से स्मार्ट टीवी प्रोजेक्टर कंप्यूटर आदि का दान प्राप्त कर परिषदीय विद्यालय की कक्षा को स्मार्ट क्लास में रूपांतरित कर
ने बताया डिजिटल शिक्षण प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है। वर्तमान समय में सहज पुस्तिका संदर्शिका शिक्षक डायरी प्रिंट रिच मैटेरियल की समृद्धता है गौरव कुमार ने समस्त अभिभावकों को बच्चों के अधिकारों को लेकर जागरूक किया एवं रीड इनोंग एप से संबंधित जानकारी दी मंच का संचालन मयंक शर्मा ने किया। आज इस मौके योगेंद्र सिंह,जयराम, राजीव,जय कुमार सन्दीप पालीवाल,भानु प्रताप आशीष पोरवाल, प्रताप सिंह समस्त नोडल एवं शिक्षक संकुल समस्त विद्यालय के एस. एम. सी. अध्यक्ष प्रेरक बालको के अभिभावक एवं बी आर सी का समस्त स्टाफ आदि लोग उपस्थित रहे ।


About Author

Join us Our Social Media