खेत की रखवाली कर रहै किसान को मारी गोली…
एंकर -फ़िरोज़ाबाद के थाना ममक्खनपुर के नगला केसों में खेत की रखवाली कर रहे किसान को मारी गोली ,गंभीर हालत में किया आगरा रेफर ,घटना के पीछे जमीनी रंजीस बताई जा रही है
वीओ -मामला है थाना ममक्खनपुर के गाव नगला केसों का ,जहा मंगलबार की देर रात 55 वर्षीय राघुराज सिंह नामक ब्यक्ति को खेत की रखवाली के दौरान गोली मार दी,जिसमे शिकोहाबाद निवासी रघुराज गंभीर घायल हो गया ,आरोप है रघुराज अपने जीजा के खेत की रखवाली कर रहा था ,गाव के व्यक्ति नीरज से जमीनी रंजिश थी ,जिसको लेकर आज नीरज ने रघुराज को गोली मार दी और मोके से फरार हो गया ,घायल की हालत नाजुक बनी हुई है जिसको आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया है है वही मोके पर पहुची पुलिस ने घायल के शिकायत पर केश दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तार के प्रयाश तेज कर दिए है
About Author
Post Views: 972