ट्रैन से लूट करने वाले 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े…
ट्रैन से लूट करने वाले 4 आरोपी आज पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है ,पुलिस ने इनके पास से लूट का समान भी बरामद किया है ,चलती ट्रेन से लूट करने बाले गिरोह के 4 आरोपी आज जी आर पी पुलिस ने गिरफ्तार किए है ,इनके पास से लूट का पैसा ,मोबाइल ,सोना आदि बदमद हुआ है इस गिरोह के अभी दो आरोपी फरार है ,फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर इन्हें जेल भेज दिया है ,सभी आरोपी औरैया जिले के डिबियापुर के पास के है ,फिलहाल अग्रिम जांच जारी है ।
About Author
Post Views: 495