फिरोजाबाद। 23 मार्च दिन मंगलवार को शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के 90 वें शहादत दिवस पर निफा के तत्वावधान में एक ही दिन में एक साथ पूरे देश के 28 राज्यों 8 केंद्र शासित प्रदेश मे 1500 रक्तदान शिविर आयोजित करके 90000 रक्त इकाइयाँ इकट्ठा कर भारत के नाम एक विश्व रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड मे दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय रेड कॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट फिरोजाबाद की एक आवश्यक बैठक सोसाइटी के जिला कार्यालय जिला अस्पताल में जिला चेयरमैन बद्री विशाल माथुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सचिव विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ ने किया।
भारतीय रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद के यूथ व रक्तदान समिति संयोजक व एस. ए. ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना कालखंड में रक्त के अभाव को देखते हुऐ रक्त के अभाव में किसी की भी जान ना जाये यही संकल्प को लेकर निफा के तत्वावधान में देशव्यापी संवेदना महाअभियान के तहत जनपद फिरोजाबाद में भी भारतीय रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद व एस. ए. ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक व ग्लोबल ब्लड बैंक, जिला अस्पताल ब्लड बैंक, लक्ष्मी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजित किया जा रहा है। वहीं पूरे देश में 700 रक्तदान शिविर निफा शाखाओं द्वारा एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित किये जा रहे है और संवेदना अभियान का हिस्सा बनकर राष्ट्र व समाज सेवा के सुखद एहसास के साथ-साथ विशेष सम्मान प्राप्त कर सकती हैं। जिसमें अभियान से जुड़ी प्रमुख हस्तियों जैसे कि कैलाश खेर, सोनू सूद, गुरदास मान, रणदीप हुड्डा, शिव खेड़ा, कर्ण राजदान, मोहन जोशी, जेजे लालपखुआ, इशतर हनामते आर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के परिजनों के असल हस्ताक्षर से प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) व अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। इस संवेदना महाअभियान में भागीदारी करने वाली संस्थाओं को गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकॉर्ड से संस्था के नाम भागीदारी का आधिकारित सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे। बैठक में जिला चेयरमैन बद्री विशाल माथुर द्वारा ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक रक्तदान शिविर प्रभारी विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ, अमित गुप्ता, रीतेश आर्य, विजय गुप्ता टाइगर, मनोज गुप्ता हैदरावादी, सूरज वाजपेयी, ग्लोबल ब्लड बैंक रक्तदान शिविर प्रभारी निशांत भटनागर, हेमंत गुप्ता, विवेक माथुर, विकास पालीवाल, जिला अस्पताल ब्लड बैंक रक्तदान शिविर प्रभारी डा. डी.आर वर्मा, संदीप शर्मा, सोनू शर्मा, लक्ष्मी ब्लड बैंक रक्तदान शिविर प्रभारी हरिओम शर्मा रग्गी, विष्णु बघेल आदि मौजूद रहे।

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh