शिकोहाबाद। यमुना की तलहटी में स्थित प्रसिद्ध मडुआ वाली माता मंदिर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुये शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग से 48 लाख 44000 रू की धनराशि स्वीकृत कराई है। जिससे एक यात्री विश्राम घर, महिला एवं पुरुष टॉयलेट एवं संपर्क मार्ग निर्माण कराया जायेगा।
मंगलवार को शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने यमुना की तलहटी स्थित प्रसिद्व मडुआ वाली माता मंदिर का भूमि पूजन एवं हवन यज्ञ कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। इस मौके पर निर्माण एजेंसी के सहायक अभियंता सुमन, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश राजपूत, मंडल महामंत्री लोकेंद्र सिंह निषाद, सत्यपाल सिंह वर्मा, डीआर वर्मा, गंगा प्रसाद वर्मा, छविराम वर्मा, भगवानदास शंखवार आदि मौजूद रहे।

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh