गांव गुराऊ मैं सफाई कर्मी रंजीत के कारनामों से आक्रोश में आए ग्रामीण…

फ़िरोज़ाबाद के ब्लॉक मदनपुर के गांव गुराऊ मैं सफाई कर्मी रंजीत के कारनामों से आक्रोश में आए ग्रामीण सचिव प्रधान अध्यापक अध्यापिका ओं के रहमत कर्म से निकाला जा रहा है सफाई कर्मी का वेतन

फ़िरोज़ाबाद में मदनपुर के गांव गुराऊ में सफाई कर्मी के कारनामों से आक्रोश में आए ग्रामीण ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में सफाई कर्मी रंजीत दो-दो महा से नहीं आ रहा है जिसके कारण गांव में गंदगी बढ़ती चली जा रही है एडीओ पंचायत राजकुमार वह ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि हमारा सफाई कर्मी एक दिन छोड़कर प्रतिदिन गांव में जाता है जब आज गांव में ग्रामीणों से ली गई जानकारी में पता चला तो उसके कारनामे ताश के 4 पत्तों की तरह खुल गए पूर्व ग्राम प्रधान ठाकुर श्याम प्रताप द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि यह है सफाई कर्मी हमारे गांव में वास्तविक दो महा तक नहीं आता है इसलिए हमारे गांव में गंदगी अत्यधिक बढ़ती जा रही है और अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ रखता है हमारे गांव के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिकाएं और सचिव के रहमत कर्म से सफाई कर्मी का धड़ल्ले से निकल जाता है वेतन एडीओ पंचायत राज कुमार का कहना है कि हमारा सफाई कर्मी विद्यालयों को अच्छी तरीके से साफ सफाई रखता है मौके पर देखा गया तो विद्यालय में तमाम गंदगी नजर आ रही थी जहां तक की उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था तक नहीं है इस पर किसी प्रकार का नहीं दिया जा रहा ध्यान


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh