श्री सांई बाबा मित्र मण्डल फिरोजाबाद के समस्त पदाधिकारियों की वार्ता…

फिरोजाबाद-श्री सांई बाबा मित्र मण्डल फिरोजाबाद के समस्त पदाधिकारियों की एक वार्ता जीआर प्लाजा में सम्पन्न हुई। जिसमें पदाधिकारियों ने बताया कि श्री सांई बाबा मित्र मण्डल फिरोजाबाद का 11वां वार्षिकोत्सव 18 मार्च 2021 को बड़ी धूमधाम के साथ जीआर प्लाजा पेट्रोल पम्प के बराबर, स्टेशन
रोड पर मनाया जायेगा। इस दौरान राजकुमार कुशवाह, किड्स कार्नर स्कूल प्रबंधक मयंक भटनागर,विशाल सक्सैना व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि 18 को प्रातः दस बजे श्री
सांई बाबा की पालकी श्री राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर चौराहा, सदर बाजार, छिंगामल बाग, गांधी पार्क होती हुई जीआर प्लाजा में
सम्पन्न होगी। इसके बाद दोपहर एक बजे से सांई हवन पूजन होगा। तत्पश्चात सायं सात बजे श्री सांई बाबा भजन संध्या का आयोजन पंकज राज दिल्ली के द्वारा किया जायेगा। सांई पालकी का मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री सांई बाबा पालकी मथुरा के कलाकारों द्वारा फूलों से सुसज्जित होगी। साथ में ही श्री सांई बाबा का भव्य रथ होगा। श्री सांई बाबा की पालकी में मुख्य आकर्षण का केंद्र स्टार प्लस सांई बाबा के मुख्य सीरियल कलाकार सांई बाबा मुकुल नाग जी होंगे। जो कि पालकी के साथ साथ सांई भक्तों के साथ रहेंगे। सायं सात बजे श्री सांई भजन संध्या में दिल्ली से आये हुये पंकज राज सांई
भजन गायक, सांई भजनों का गुणगान करेंगे। श्री सांई भजन संध्या में इस बार सांई भक्तों के लिये श्री सांई बाबा का भव्य दरबार दर्शन हेतु होगा जो कि
भजन संध्या में भक्तों के लिये मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। साथ ही
स्टार प्लस सांई बाबा सीरियल कलाकार मुकुल नाग होंगे। इसके साथ ही श्री सांई बाबा का छप्पन भोग होगा। अतः श्री सांई बाबा मित्र मण्डल फिरोजाबाद सभी भक्तों से आग्रह करता है कि वह सपरिवार व ईष्ट मित्रों सहित धार्मिक कार्यक्रम में आकर श्री सांई बाबा का आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त करें। वार्ता के दौरान अन्य पदाधिकारियों में अनिल गुप्ता, सुधीर मदान विक्की, अजय गुप्ता, सोनू जैन, प्रियंक राजौरिया, अभिषेक गुप्ता, सुमित गुप्ता, धीरेंद्र यादव, बच्चू सिंह यादव, शैलेंद्र मोहन शर्मा, संदीप खरबंदा मिन्टू, वीके श्रीवास्तव, नवीन गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, अरविंद यादव,
रितिक गुप्ता, धीरज कुशवाह, जसवीर सिंह बग्गा आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh