फिरोजाबाद। निगर निगम के वार्ड नं. 29 के पार्षद पति गेंदालाल राठौर ने विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर से मुलाकात कर जनसमस्याओं को समाधान कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि टापा खुर्द, नगला पानसहाय, लोधीपुरम, श्रीराम काॅलौनी, बालाजी नगर, नई आबादी क्षेत्र टूंडला विधानसभा में है। जिसमें आज तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है। क्षेत्रिय लोग अंधेरे में अपना जीवन ज्ञापन करने को मजबूर है। उन्होंने क्षेत्र में जल्द ही विद्युतीकरण किये जाने की मांग की है। साथ ही टापाखुद से लेकर शनिदेव मंदिर जलेसर रोड तक सड़क निर्माण किये जाने की मांग की है।
About Author
Post Views: 231