फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तीसरे दिन प्राथमिक विद्यालय गांव बैदी में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं को मेंहदी, सिलाई, कपड़ों पर पेंिटंग, हैण्डी क्राफ्ट कला से झालर बनाना, फूल बनाना, नृत्य व संगीत आदि सिखाया। वहीं काजल गर्ग ने महिला स्वावलंबन पर स्वरचित कविता तथा झलकारी बाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा. निष्ठा शर्मा छात्राओं द्वारा सिखाये गये कौशल के बारे में संभी को संबंधित रोजगार हेतु बताया गया। कार्यक्रम का संयोजन डा. कविता द्विवेदी ने किया।
About Author
Post Views: 196