शिकोहाबाद। जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वावधान में विद्यालयी स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी डी.आर.इंटर कॉलेज माधौगंज शिकोहाबाद में आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के माॅडल प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती एवं वैज्ञानिक सी.वी.रमन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में 55 विद्यार्थियों ने 41 मॉडलों एवं पोस्टरों का निर्माण किया। जिनमें कार्यकारी एवं स्थैतिक दोनों प्रकार के मॉडल सड़क सुरक्षा, सोलर पम्प, पानी की नाव, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, ज्वालामुखी, अम्लीय वर्षा, परासरण, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट आदि प्रस्तुत किए गए। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अंजली, द्वितीय स्थान अनुष्का एवं तृतीय स्थान प्राची, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान श्रीकांत, द्वितीय स्थान सुशांत एवं तृतीय स्थान शिवांगी गुप्ता ने प्राप्त किया। इसके साथ ही कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश एवं नोडल प्रभारी दुन्द्रसेन को अश्वनी कुमार जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। दओम प्रकाश ने सभी विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शुभांकर ने किया। कार्यक्रम में वरुण कुलश्रेष्ठ, ओमवीर सिंह, प्रमेश कुमार, भीमसेन यादव, विनीत प्रकाश, पीयूष सारस्वत, बेबी यादव, प्रज्ञा यादव एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh