फुलेरा दौज के दिन कई जोड़े, बंधे प्रेम विवाह के जीवन की डोर में…
फ़िरोज़ाबाद में विभिन्न विभिन्न जगहों पर समितियों के द्वारा सम्मेलन में विवाह किए गए जिसमे डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज सेवा समिति में 8 जोड़ो व गौतम बुद्ध विकास समिति में 15 जोड़ों का विवाह संम्पन्न हुआ वही समितियों का कहना है कि सम्मेलन में गरीब परिवारों का विवाह कम खर्चे में विना लेंन देंन के हो जाता है और अतिरिक्त फिजूल खर्चा भी बच जाता है ।।
इस सम्मेलन के कार्यक्रम के दौरान विष्णु राठौर अध्यक्ष, रामनरेश उपाध्यक्ष, रामवीर सिंह डीलर राकेश बाबू,किशेन्द्र कुमार, नीतेश यतनेश,व अन्य समिति के पदाधिकारियों की मोजुदगी रही
About Author
Post Views: 292