मान्यवर कांशी राम साहब जी की 87 जन्म जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई
सभी मीडिया बंधुओं को सूचित किया जाता है कि आज नगला मिर्जा बड़ा मोनू मोबाइल की दुकान पर भीम आर्मी छात्र संघ फिरोजाबाद द्वारा राजेश कुमार विधानसभा सचिव जी के नेतृत्व में मान्यवर कांशी राम साहब जी की 87 जन्म जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई और जयंती का स्वागत किया योगेश गौतम जी ने कहा मान्यवर कांशीराम साहब हमारे आदर्श हैं और उन्होंने कहा था मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया उपस्थित रहे बंटी भाई विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी मोनू सिंह महानगर अध्यक्ष छात्र संघ कृष्णा राज छात्र नेता अर्जुन करन गौतम जीतू जाटव पवन भाई अजय लाल कृष्ण वीर शिवम आदि लोग उपस्थित रहे
About Author
Post Views: 756