सेवा संस्था द्वारा कराया गया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह…
टूंडला-सेवा संस्था द्वारा कराया गया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह
टूंडला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टूंडला नगर की सेवा संस्था द्वारा मैन रोड स्थित शिखर आश्रम में निशुल्क गरीब 11 जोड़ो का सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस सामूहिक विवाह में नगर के कई सामाजिक लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
सामूहिक विवाह में सेवा संस्था द्वारा दान दहेज और घरातियों और बारातियों के लिए भोजन आदि का भी प्रबंध किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पंहुंचे पचोखरा श्रीनगर पशु हाट के मालिक ब्रजेश उपाध्याय का संस्था द्वारा माला पहनाकर और साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर एसडीएम टूंडला,नगर के भाजपा विधायक व भाजपा नेता सामाजिक कार्यकर्ता मोके पर सभी 11जोड़ो को आशीर्वाद दिया ।
About Author
Post Views: 391