फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक विधानसभा सचिव मोनू प्रजापति के आवास नगलावरी पर आयोजित की गई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हर्देश शर्मा ने कहा कि अप्रैल माह में संगठन के द्वारा हिन्दू जागो अभियान के तहत एक हिंदू जन चेतना यात्रा निकाली जायेगी। जो कि रसूलपुर से प्रारम्भ होकर नालबंद चैराहा, घंटाघर, गंज चैराहा होते हुये जैन मन्दिर पर आकर समापन होगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगो में हिन्दुत्व शक्ति का एहसास कराना है। साथ ही कहा कि आज राजनीतिक पार्टियां जात-पात के चक्कर में फंसाकर कमजोर करने का काम कर रही है। जैसे मुगल एवं अंग्रेजो ने हममें फूट डालकर सैकडो वर्षाे तक हमारे ऊपर शासन किया था। आज भी कुछ देश के राष्ट्र विरोधी एवं गद्दार लोग हमें आपस में लडाकर राष्ट्र को कमजोर करने का काम कर रहे है। हमें इनके खिलाफ एकजुट होना होगा। बैठक में विपिन वित्थरिया, रामू राठौर, अनिल कुलश्रेष्ठ, दिनेश भारद्वाज, विष्णु राठौर, विजय, जिम्मी, नरेश, ओमप्रकाश, मोनू प्रजापति, कृपाल राठौर, अनूप राठौर, श्यामसिंह, सीटू चक, सूरज पंडित, हिमांशू गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh