शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति फिरोजाबाद द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में आज मालती गुप्ता नीरज गुप्ता पंकज गुप्ता उनके परिवार द्वारा अपना घर आश्रम में मन बुद्धि नेत्रहीन अपाहिज बेसहारा गूंगे बहरे जिनका कोई नहीं ऐसे प्रभु जी ओ को स्व श्री ओम प्रकाश गुप्ता जी की पुण्यतिथि पर गुप्ता परिवार द्वारा प्रतिवर्ष अपना घर आश्रम में प्रभु जी ओ को भोजन अपने हाथों से रोज कर खिलाया जाता है आज इसी क्रम में गुप्ता परिवार की श्रीमती मालती गुप्ता पंकज गुप्ता नीरज गुप्ता माधुरी गुप्ता रूपल गुप्ता शिवम गुप्ता सीमा गुप्ता कल्पना गुप्ता वंशिका गुप्ता तृषा गुप्ता अभिनव गुप्ता इन सभी ने अपने हा कर कमलों द्वारा सभी पुरुषों को भोजन तथा अपने परिवार की सभी सदस्यों द्वारा प्रभु जी यों के साथ काफी समय तिथि जिससे आश्रम में रह प्रभु जनों के नाम से पुकारे जाने वाली सभी प्रभु जी प्रसन्न चित्र मुद्रा में अपना घर आश्रम के अनिल लहरी द्वारा गुप्ता परिवार को अपना घर आश्रम का पट्टिका पहनाकर उनका अभिनंदन व स्वागत किया गया अपना घर आश्रम की सभी युवा साथियों द्वारा उनका अभिनंदन व स्वागत किया गया गुप्ता परिवार की नीरज गुप्ता ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप इस आश्रम में हाय और ऐसे ईश्वर के दर्शन आ सकते हैं इनसे मिलकर और इस आश्रम को सहयोग प्रदान प्रदान करें


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh