शिकोहाबाद। नगर की श्री सत्य साई सेवा समिति के सदस्य व प्रमुख समाज सेवी ने महाशिवरात्री पर्व पर अपनी टीम के साथ नगर के स्टेट बैंक चैराहे पर नगर मे निकाली गयी शिव बारात मे सजे शिव पार्वती, हनुमान, राधाकृष्ण व अन्य स्वरूपो व साथ चल रहे पदाधिकारी व कार्यकताओं का मिल्क शेक पिला कर स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर समाजसेवी अरविंद गुप्ता, डॉक्टर सत्यवान शर्मा, मुकेश शर्मा, राजू स्टेट बैंक, अनूप शर्मा, रौनक गुप्ता, बब्बू चैहान, देवेंद्र व अन्य साथियों सहित शिव बारात का स्वागत किया गया।
About Author
Post Views: 497