फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पीजी) काॅलेज में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्या डा.निर्मला यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। महाविद्यालय की प्रवक्ताओें द्वारा अपने-अपने विभागों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। डा. तुलसी ने छात्राओं से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की। अभिभावक इशरत जहाॅ, अंजुम वकार ने कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही कहा कि शैक्षणिक गतिविधियां कराने से छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का समापन संयोजिका डा. रत्ना सक्सैना धन्यवाद ज्ञापित कर किया। कार्यक्रम में कीर्ति वर्मा, डा.ज्योति अग्रहरि एवं शाहबुन निशा आदि मौजूद रहे। वहीं राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शीर्षक स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी भूमिका था। प्रतियोगिता महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमकुम ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष छात्रा राजुल चैहान द्वितीय एवं बीए तृतीय वर्ष की सोमन यादव च शिवानी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


About Author

Join us Our Social Media