महात्मा गांधी बालिका विद्यालय महाविद्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी
फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ गांधी जी के दांडी मार्च पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राआंें ने अपने विचार व्यक्त किये।
संगोष्ठी में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा काजल ने महात्मा गांधी के दांडी मार्च यात्रा के संबंध विस्तृत जानकारी दी। वहीं छात्रा आरती शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में गांधी जी अमूल्य योगदान के बारे में विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कर रही विभागाध्यक्ष माया मधुर ने छात्राओं को गांधी जी के विभिन्न आंदोलनों के बारे में विस्तृत से चर्चा की। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डा. निर्मला यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहीं राजनीतिक विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रो. अंकिता ठाकुर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम का समापन किया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh