फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालयी स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन डीएवी. इंटर कॉलेज में किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में 16 विद्यार्थियों ने 14 मॉडलों, पोस्टरों का निर्माण किया। बच्चों के द्वारा जल संरक्षण अलार्म, टेबल लैम्प, टाँके लगाने वाला काइयां, जैविक मॉडल, प्रकाश संश्लेषण, सोलर सिस्टम पर आधारित माॅडल प्रस्तुत किए गए। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में हेमन्त प्रथम, पंकज द्वितीय एव सोनू नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन संतोष कुमार एवं पंकज कुमार ने किया। प्रधानाचार्य उपेन्द्र नाथ शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश कुमार ने किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ उपेन्द्र नाथ शर्मा एवं नोडल प्रभारी हिमांशु शर्मा को जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अश्वनी कुमार सैलोनिया, देवेंद्र कुमार शर्मा, सतीश चन्द्र, दीपचन्द्र अग्रवाल, राजेश शर्मा, चित्रा रानी, राजपाल सिंह, हरवेंद्र, मुकेश यादव, अमर सिंह यादव, मनोज शर्मा, सीताराम आदि मौजूद रहे।

 


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh