फिरोजाबाद के टूंडला नगर के इंदिरा नगर कॉलोनी में घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने की चोरी,मोटरसाइकिल स्वामी ने 112 पर दी सूचना मौके पर आयी पुलिस ने की जांच पड़ताल,पीड़ित ने दी टूंडला थाने में तहरीर,टूंडला में नही रुक रहा चोरों का आतंक चोरों के हौसले बुलंद,टूंडला में नहीं रुक रही है चोरी कुछ दिन पहले पीली कोठी बाले चीनी व्यपारी प्रदीप अग्रवाल के यहाँ भी हुई थी लाखों रुपये की चोरी
About Author
Post Views: 766