मंदिरों में सजाया गया भव्य फूल बंगला

शिकोहाबाद: नगर के स्टेशन रोड मेला वाला बाग स्थित टुइयां वाला महादेव मंदिर व एटा रोड स्थित चौमुखी महादेव मंदिर पर भव्य फूल बंगला सजाया गया। जहां भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन कर मनौतियां मांगी।
गुरुवार को दोनों मंदिरों में भव्य फूल बंगला का आयोजन किया गया । जिसमें भगवान शंकर को छप्पन भोग चढ़ाया गया। फूल बंगला को देखने के लिए शाम से देर रात तक लोग आते रहे। जहाॅ मंदिर का छोटा प्रवेश द्वार खोल दिया जहाॅ भक्तों को सैनिटाइजर मशीन से गुजरना पडा। मंदिर के अन्दर परिसर में भक्तों के लिये हाथों को धोने के लिये साबुन भी रखा गया था। जहाॅ भक्तों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये दर्शन किये। भगवान का सजा हुआ स्वरुप अलग ही नजर आ रहा था। भक्त पूरा आनन्द उठा रहे थे। वहीं मन्दिरों में भगवान शिव जी का गुलाब,गेंदा विदेशी आदि के फूलों से आकर्षक फूलबंगला सजाया गयाह हजारों भक्तो ने दर्शन कर पुन्य लाभ कमाया इस अवसर पर जगह जगह ठंडाई व सूखे मेवे का व लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh