कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान, पत्रकारों से मारपीट उनके लिए नई बात नहीं…
फिरोजाबाद/12 मार्च/सू0वि0 पी0डी0 जैन इंटर कॉलेज के प्रांगण में मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन स्वामी प्रसाद मौर्य के कुशल नेतृत्व में भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के उन्नयन की ओर आगरा मण्डल के चारों जनपदों के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में जनपद फिरोजाबाद के 3824 श्रमिकों के सापेक्ष धनराशि रू0 04 करोड़ 25 लाख 55 हजार की धनराशि, जनपद आगरा के 7679 श्रमिकों के सापेक्ष धनराशि रू0 04 करोड 43 लाख 21 हजार 119 की धनराशि, जनपद मैनपुरी के 946 श्रमिकों के सापेक्ष 55 लाख 41 हजार की धनराशि से तथा जनपद मथुरा के 291 श्रमिकों के सापेक्ष 01 करोड़ 16 लाख 52 हजार की धनराशि से लाभान्वित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि मा0 मंत्री जी द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 12740 विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के स्वीकृति आवेदन पत्रों के सापेक्ष रु0 10 करोड़ 41 लाख 69 हजार 119 की धनराशि से लाभान्वित किया गया। उन्होंने मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत बेटियों को पढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने श्रमिकों से जोर देकर कहा कि जिन श्रमिकों ने अभी तक श्रम विभाग में पंजीयन नहीं कराया है, वह तत्काल पंजीयन करा लें और योजनाओं का लाभ उठाएं।
मुख्य अतिथि ने निर्माण, कामगार, मृत्यु, विकलांगता, सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना में पंजीयन श्रमिकों के 49 स्वीकृति आवेदन के लाभार्थियों को 01 करोड़ 01 लाख की धनराशि, अंत्येष्टि सहायता योजना के 49 लाभार्थियों को 12 लाख 25 हजार, कन्या विवाह सहायता योजना के 683 लाभार्थियों को 03 करोड़ 75 लाख 65 हजार, मातृत्व शिशु एवं बालिका प्रोत्साहन योजना के 1008 लाभार्थियों को दो करोड़ 10 लाख 80 हजार 839, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण के 809 लाभार्थियों को 32 लाख 36 हजार, चिकित्सा सुविधा योजना के 10141 लाभार्थियों को 03 करोड़ 01 लाख 08 हजार रु0 तथा कर्मकार प्रतिकर अधिनियम 1923 के अंतर्गत सरिता देवी पत्नी स्व0 राजेश को 08 लाख 54 हजार 280 रू0 की धनराशि प्रदान की गयी। कुल 12740 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में 10 करोड़ 41 लाख 69 हजार 119 रु0 की धनराशि प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आगामी 18 मार्च को लखनऊ में 3500 जोड़ों की शादी मा0 मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीबों की बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय निर्मित किए जाएंगे, जिनमें निर्माण मजदूरों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाई जाएगी। उन्होंने 809 बच्चों को साइकिल वितरित की। इसी के साथ विभिन्न योजनाओं में पंजीयन निर्माण मजदूरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर मनीष असीजा द्वारा पंजीयन मजदूरों के हित लाभ योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम मेयर नूतन राठौर, विधायक शिकोहाबाद डॉ0 मुकेश वर्मा, टूंडला विधायक प्रेम पाल धनगर, जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, भगवानदास शंखवार, महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, एसपी सिटी, डी0एल0सी0 बी0के0 सिंह, ए0एल0सी0 ए0के0 सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh