आजादी के “अमृत महोत्सव” आजादी के नायकों के सम्मान में झुके सैकड़ों सर…

देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव की आगाज सुनाई देने लगी देश के वीर सपूतों को याद किया गया आजादी के नायकों के सम्मान में झुके सैकड़ों सर

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर में आज रेलवे स्टेशन रोड नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क में एनसीसी के केडिटो ने नगर में रैली निकाली 12 मार्च डांडी यात्रा के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया नेता जी को पुष्प अर्पित करने के बाद सलामी दी गयी आजाद भारत को हुए 75 वर्ष हो गए नेताजी के नारा जय हिंद ओर तुम मुझे खून दो में तुम्हें आजादी दूंगा का नारा आज भी जोश भर देने बाला है

मुख्य अतिथि एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डाला अमृत महोत्सव की आगाज दिखाई दी


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh