जिला अस्पताल फिरोजाबाद में मनाया गया विश्व गुर्दा दिवस

डायलिसिस नोडल अधिकारी व अन्य डाक्टर्स रहे मौजूद

मरीजों ने भी दिया सभी को स्टाफ को धन्यवाद

फिरोजाबाद-जिला अस्पताल फिरोजाबाद में विश्व गुर्दा दिवस मनाया गया। जिसमें डायलिसिस नोडल अधिकारी डा. मनोज कुमार व अन्य डाक्टर मौजूद रहे। जिला अस्पताल फिरोजाबाद में डायलिसिस यूनिट मरीजों को मुफत सेवा दे रहा है। जिला अस्पताल फिरोजाबाद में डीसीडीसी किडनी हेल्थ केयर की दस मशीनें डायलिसिस यूनिट में हैं। जिससे हर दिन 28 से 30 डायलिसिस निःशुल्क होती है। जिसमें से दो मशीन कोविड-19 अस्पताल में आईसोलेशन में लगी हैं। डायलिसिस यूनिट में काम करने वाले कर्मी बड़ी ही संजीदगी से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। जिला अस्पताल में मरीज की डायलिसिस चार घंटे दी जाती है। हमारे यहां मरीज असंतुष्ट है कि डायलिसिस की सुविधा बहुत अच्छी है।।मरीजों ने सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। डीसीडीसी संस्था द्वारा संचालित डायलेसिस यूनिट के मैनेजर प्रवेश तोमर ने बताया कि यूनिट में डयूटी डा. आमिर खान व सीनियर टेक्निशयन इस्लाम रजा व रजत माथुर जूनियर टेक्निशियन आकाशपाल, प्रियंका, राम, पारूल अथवा शिवांगी आदि स्टाफ काम करने में निपुण है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh