उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत ग्रामीणों के बकाया बिल ट्यूबल व घरेलू बिजली के बिल बकाया 31 जनवरी तक के 100% बिना ब्याज दरों के मूल्य ही जमा किये जा रहे है,कैम्प टूंडला sdo कार्यालय पर सभी बकाया वालों के रजिस्ट्रेशन होने के बाद बिना ब्याज लिये जमा हो रहे जिसमे sdo मोहित शर्मा ने बताया कि जिनजिन ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिल रुके हुए हैं वो आकर अपना बिल बिना ब्याज दिए जमा कराए ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता 15 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस योजना का लाभ पाये कल से 2बजे 10 तारीख तक 250 रजिस्ट्रेशन हो चुके है


About Author

Join us Our Social Media