महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किया गया बाबा भोलेनाथ का अभिषेक…
फिरोजाबाद भारतीय जनता पार्टी के (प्रवक्ता) मीडिया प्रभारी जीनू चक्र ने महाशिवरात्रि के पर्व पर आशावाद एलानी नगर मैं कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में जीनू चक ने बड़े ही श्रद्धा भाव से भगवान शिव को सजाया।
उन्होंने धतूरे ,फूल ,फल, चंदन, बेल पत्री पहनाकर आकर्षक श्रंगार किया साथ ही उन्होंने बेर अंगूर केला सिंगारे सेव फल और मिठाई से भोग लगा कर आरती की इस मौके पर उन्होंने फल और मिष्ठान का वितरण किया। उन्होंने सभी सदस्यों को शिवरात्रि दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भगवान शिव का दूध से रूद्रभिषेक करना बहुत ही शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान महादेव के भक्त आज अपना उपवास रखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ वक्त दूध युक्त भांग का सेवन करके नृत्य करते हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता जीनू चक , मंत्री रूपेंद्र वर्मा , अजय दिवाकर, शुभम कुशवाह , सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh