फ़िरोज़ाबाद/10 मार्च/
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि
मुख्य विकास अधिकारी महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय, मदावली (सांसद आदर्श ग्राम) वि0ख0 टूण्डला जनपद फिरोजाबाद में दिनांक 10-03-2021 को प्रातः 10ः00 बजे एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 03 नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन खुशबू शाक्य, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा किया गया। श्री चन्द्रपाल सिंह, प्रधानाध्यपक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मदावली एवं श्रीमती आभा तिवारी, प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, मदावली द्वारा प्रतिभागी अभ्यर्थियों को निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

विभिन्न कम्पनियां द्वारा चयनोपरान्त 05 अभ्यर्थियां (राहुल यादव, विश्वदीप सिंह, अंशुल सक्सैना, प्रीतम कुमार, अजय कुमार) को श्रीमती आभा तिवारी, प्रधानाध्यापिका द्वारा ऑफर लैटर प्रदान किये गये। तदोपरान्त मेले में आये सभी अधिकारीगणां/कम्पनी प्रतिनिधियां का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 03 कम्पनियां द्वारा प्रतिभाग कर कुल-55 अभ्यर्थियां ने साक्षात्कार में प्रतिभाग के सापेक्ष कुल-25 अभ्यर्थी को विभिन्न पदां के लिए रोजगार मेले के माध्यम से चयनित किया।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh