खेत पर आलू की रखवाली करने गए किसान की मौत…
सिरसागंज/फ़िरोज़ाबाद
खेत पर आलू की रखवाली करने गए किसान की भी मौत
मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम भावली का है जहां पर एक किसान सर्वेश पुत्र राम चरण उम्र लगभग 50 वर्ष रात में अपने खेत पर आलू की २खबाली के लिए गया था। तो सुबह उसका सब मृत अवस्था में खेत के पास पडा मिला सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुच गयी। और जांच में जुट गई।
About Author
Post Views: 788