युवा व्यापारी सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
फिरोजाबाद। युवा जिला स्तरीय व्यापारी सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होटल गर्ग में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व युवा प्रांतीय अध्यक्ष श्याम किशोर पांडे एवं विशिष्ट अतिथि महापौर नूतन राठौरी व नगर विधायक मनीष असीजा रहे।
युवा जिला स्तरीय व्यापारी सम्मेलन में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में 55 जनपदों का दौरा कर चुका हूॅ। शीघ्र ही जीएसटी की खामियां, व्यापारियों का सैंपल के नाम पर उत्पीड़न आदि के विरोध में मुख्यमंत्री से मिलकर लिखित रूप से आपत्ति दर्ज कराऊंगा। कार्यक्रम का आयोजन युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने किया। सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर, शाॅल उड़ाकर एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा को युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर बिलाल कुरेशी व युवा नगर मंत्री सुफियान कुरैशी ने नोटों की माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, मदनलाल वर्मा, कौशल किशोर उपाध्याय, प्रकाश भारद्वाज, अमित बाफले, सुधीर वानखेडे, राजपाल यादव, सुफियान कुरैशी, दिनेश यादव, पारुल गुप्ता, रमाशंकर यादव दादा, हरिशंकर अग्रवाल, अभिषेक जैन, मोनू, लकी वर्मा, धीरज वर्मा, सौरभ वर्मा, राहुल अग्रवाल, पारुल गुप्ता, परशुराम लालवानी, ओमप्रकाश राठौर, रामबाबू झा, विकास जैन, अर्जेश उपाध्याय, नवीन उपाध्याय, विवेक कौशल, प्रवीन उपाध्याय, गजेन्द्र सिंह आदि व्यापारी मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh