नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पढ़ाया पाठ
फिरोजाबाद। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशन में कानपुर से आई टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का पाठ पढ़ाया।
मंगलवार को कानपुर से आई टीम ने नालबंद चैराहा चैकी, आसफाबाद, नगला बरी एवं चाइल्डलाइन कार्यालय के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान चैकी प्रभारी नालबंदान कौशल किशोर ने बताया कि चिशितया सेवा समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया शराब पीकर गाड़ी न चलाएं सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाएं। चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर मुख्तार आलम ने कहा भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका मकसद सिर्फ लोगों की सुरक्षा करना है। इस अवसर पर दिलीप कुमार शर्मा, मोहम्मद परवेज शाहनवाज, मोहम्मद सईद शाहनवाज, रशीद भाई, मुकेश, सर्वेश के अलावा कानपुर से आई टीम में असलम भाई, यूरेशिया एवं चंचल का विशेष सहयोग रहा।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh