महापौर ने 82 लाख रूपए की धनराशि से सड़क निर्माण कार्यो की रखी आधारशिला
फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर नूतन राठौर ने मंगलवार को लगभग 82 लाख रूपए की धनराशि के सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि से कराएं जायेंगे।
मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने सबसे पहले वार्ड नं. 51 कटरा सुनारान के चाऊ मौहल्ला में लगभग 8 आठ 67 हजार रूप्ए की धनराशि से नाली मरम्मत एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड नं. 27 पैमेश्वर गेट से उर्वशी तिराहे तक मुख्य मार्ग पर हाॅटमिक्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य, व्हाइट पट्टी एवं कैट आई स्थापना एवं साइड पटरी पर इंटर लाॅकिंग सम्बन्धी कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। वही इसी वार्ड में पैमेश्वर गेट से उर्वशी चैराहा एवं पैमेश्वर गेट से पुलिया तक गहरी नाली के निर्माण कार्य का शुभारम्भ श्रीफल फोड़कर किया गया। यह निर्माण कार्य लगभग 74 लाख रूपए की धनराशि से कराया जाए। निर्माण कार्यों के शुभारम्भ के समय पार्षदगण विनीता अग्रवाल, राखी गुप्ता, पूनम शर्मा, विमला सिंह, रेखा यादव, विजय शर्मा, हरिओम गुप्ता, कृष्णमुरारी अग्रवाल, गेंदालाल राठौर, मनोज ताऊ, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, ब्रजेश प्रधान, विनोद राठौर, संजय राठौर, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव, अभिनेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media