केपी मार्किट में विद्युत विभाग ने बिना सूचना के मीटर उखाड़ कर काटे कनेक्शन
फ़िरोज़ाबाद-टूंडला के फ़िरोज़ाबाद रोड पर स्थित केपी मार्किट में विद्युत विभाग ने बिना सूचना के मीटर उखाड़ कर काटे कनेक्शन
उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जमा होने के बाबजूद बिना नोटिस दिए काटे गए कनेक्शन
15 दिन तक एसडीओ कार्यालय के चक्कर काट रहे है उपभोक्ता, नही जोड़े गए कनेक्शन
आज सभी उपभोक्ताओं ने एसडीओ कार्यालय पर किया हंगामा
एसडीओ टूंडला मोहित शर्मा ने बताया कि मार्किट इलेक्ट्रिफ़ाईड ना होने की वजह से काटे है कनेक्शन
सवालों के घेरे में एसडीओ कार्यालय की कार्यप्रणाली,इलेक्ट्रिफ़ाईड बिना किये कैसे दिए गए कनेक्शन
About Author
Post Views: 969