आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत सैकड़ों महिलाएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठी…

फिरोजाबाद में आज महिला आंगन बाड़ी कर्मचारी संघ फिरोजाबाद के बैनर तले सैंकड़ों आंगन बाड़ी कार्यकार्तियाँ सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी है।यह धरना प्रदर्शन एक सप्ताह के लिए किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी जायज मांगों को नही मानती है।तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

महिलाओं के उत्थान के लिए 8 मार्च को जहां सरकार द्वारा पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना कर छात्राओं और महिलाओं को सम्मानित किया गया।वहीं दूसरी ओर जनपद फिरोजाबाद में आंगनबाड़ी के पद पर कार्यरत सैकड़ों महिलाएं आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया के नाम जिला अधिकारी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मानदेय बढ़ाने से लेकर कई महत्वपूर्ण मांगे सरकार के समक्ष रखी है। इस दौरान वहां मौजूद पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के अनुसार किसी भी कर्मचारी का कम से कम 9000 वेतन होना चाहिए।आंगनवाड़ी कार्यकार्तियों को को महज 5500 रुपए ही दिए जा रहे हैं। कभी-कभी तो चार चार महीने तक तनखा नहीं आती है जिसकी वजह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती भूख की कगार पर आ जाती हैं। और आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों से सभी क्षेत्र में भारी भरकम काम लिया जा रहा है लेकिन मानदेय के नाम पर इनको कुछ नहीं दिया जा रहा है। सरकार ने अगर 1 सप्ताह में इनकी मांगों को नहीं माना तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh