सेनेटरी पैड वितरण कर महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति किया जागरूक 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुम्बई के सहयोग से माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा नगर जलेसर रोड फिरोजाबाद पर किया गया !
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी स्वच्छता से संबंधित जानकारी विस्तार से प्रदान की गई तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं किशोरियों को सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया !
कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी सुषमा सिंह ने कहा कि हमारे देश की बेटियां और महिलाएं हर क्षेत्र में देश और समाज का नाम रोशन कर रही हैं हमें अपनी बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारा से अवश्य जोड़ना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं और अगर बेटियां और महिलाएं अपने आप को कहीं भी किसी भी जगह पर असुरक्षित महसूस करें तो वह तत्काल महिला हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना अवश्य दें क्योंकि डर कर नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करें !
डॉ. स्मिता शर्मा ने कहा कि आज भी देश के कई परिवारों में लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान परिवार से अलग-थलग कर दिया जाता है। मंदिर जाने या पूजा करने की मनाही होती है। रसोई में प्रवेश वर्जित होता है। उनका बिस्तर अलग कर दिया जाता है। परिवार के किसी भी पुरुष सदस्य से इस विषय में बातचीत न करने की हिदायत दी जाती है।
हमें समाज में फैली मासिक धर्म संबंधी गलत अवधारणाओं को दूर करना है व महिलाओं और किशोरियों को माहवारी प्रबंधन संबंधी सही जानकारी देना है।
कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने कहा कि महिलाओं और किशोरियों को माहवारी के दौरान कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तथा घर में बच्चियों की मां भी इस बारे में अपनी सोच बदलें। इस बारे में अपनी बेटियों को ठीक से बताएं, ताकि उनकी बेटी को किसी के सामने शर्मिंदा न होना पड़े।
डॉ. अश्वनी शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोमल फाउंडेशन द्वारा माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है !
कार्यक्रम में कोमल फाउंडेशन की संरक्षिका व वाराणसी की समाजसेविका पूजा श्रीवास्तव एवं सोमा श्रीवास्तव का विशेष सहयोग रहा !
कार्यक्रम में रुचि वर्मा रानी देवी रोशनी यशोदा कामिनी अर्चना मंजू लता आदि महिलाएं एवं किशोरियां प्रमुख रूप से मौजूद रही



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh