ग्राम अतापुर के जंगल में हो रहे जुआ… जुआरियों को किया गिरफ्तार…

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर द्वारा दिनांक 07.03.2021 को थाना क्षेत्र में ग्राम अतापुर के जंगल में हो रहे जुआ को स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा ताश पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर खेल रहे जुआरियों से 22680 रुपये जामा तलाशी ताश पत्ते तथा 9 अदद मोटर साईकिल कब्जे पुलिस लिया गया इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 38/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम जिनके कब्जे से माल फड 19680 व जामा तलाशी 2500 रुपये (कुल 22680 रु0) व 9 अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh