आज दिनाँक 08-मार्च-2021 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उत्तर प्रदेश के इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान ,लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद फिरोजाबाद में नवनिर्मित दो महिला पुलिस चौकियों (1. थाना टूण्ड़ला परिसर 2. थाना सिरसागंज परिसर) का लोकार्पण किया गया । जो महिला थाना जनपद फिरोजाबाद की दो भुजाओं के रुप में काम करेगी, ताकि दूर-दराज से जाने वाली महिलाओं को महिला थाने न जाना पड़े और उनकी समस्याओं का निदान इन्हीं चौकियों पर हो जायें । साथ ही यह चौकिंयाँ परिवार परामर्श केन्द्र के रुप में भी कार्य करेगीं ।

थाना टूण्डला पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक सदर, शिकोहाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार द्वारा समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए सराहनीय/ उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 22 बहुत ही तेज, प्रखर, प्रतिभावान, बहुत ही चमकने वाली नारी शक्ति को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम के दौरान महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि भविष्य में इन दोनों नवनिर्मित महिला पुलिस चौकियों से जनपद की महिला शक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुऐ महिला पुलिस द्वारा मदद की जायेगी साथ ही जनपद की महिला/ बालिकाऐं अपनी शिकायत/समस्या बिना झिझक महिला पुलिस कर्मियों को बता सकेगी । साथ ही महोदय द्वारा महिला शक्ति को जागरुक करते हुए 5 क्वालिटी [ 1- सुरक्षा 2-सोच 3-समय 4-संकल्प 5-संवाद ] अपने जीवन में उतारने हेतु सम्बोधित किया गया ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर , एसडीएम टूण्डला, क्षेत्राधिकारी टूण्डला, प्रभारी निरीक्षक टूण्डला , अन्य पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारी गण, मीडिया बन्धु एवं जनपद के सभ्रान्त नागरिक मौजूद रहे ।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08-मार्च-2021 के शुभ अवसर पर 22 नारी शक्ति को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया है । जिनका नाम-पता एवं सराहनीय कार्य का विवरण निम्नवत है

About Author

Join us Our Social Media