फिरोजाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा की एक बैठक का. ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यलय पर आयोजित की गई। बैठक में जिला संयोजक व माकपा के जिला प्रमुख का. सोनेश कुमार चक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साहित्यकार एवं पत्रकार सच्यिदानंद हीरानंद अज्ञेय का जन्म सात मार्च उन्नीस सौ ग्यारह को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ। पढाई के दौरान ही वह भगत सिंह के साथी रहे। उन्होने साहित्यिक पत्रकारिता को नई दिशा दी। उन्होने कई पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया। उन्होने गोल्डन रीथ साहित्य आकादमी एवं ज्ञानपीठ आदि पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन सन्नी कुमार ने किया। इस दौरान का. गब्बर सिंह, राजेश शंखवार, का. हिमाशू, का. प्रवीन कुमार, का. जगजीत सागर, का. मुकेश, ईशू, रमन कुमार, प्रदीप कुमार, विपिन सिंह, आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 445